बेलदौर प्रखंड क्षेत्र मे किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने मक्कै के फसल बर्बाद हो रहे है। वहीं खगड़िया जिला मक्का उत्पादन मे एशिया महादेश का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है । मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बेलदौर बाजार के विभिन्न कृषि केंद्र के दुकानों में सुबह से ही किसान यूरिया खाद लेने के लिए चिलचिलाती धूप में लाइन में घंटों भर खड़े रहने के लिए मजबूर है।तब पर भी किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा है।ग्रामीण सूत्रों की माने गुरुवार की बिते रात्री बेलदौर बाजार में यूरिया कृषि दुकानदारों के पास आया ओर रात्री मे दुकानदार यूरिया को ऊचे दाम पर ब्लेक करते है।जिस कारण हम किसान को यूरिया नहीं मिल पा रहा है।
किसानों को यूरिया भी दिया जाता है तो तीन सौ से लेकर साढ़े तीन सौ रुपये में किसान को यूरिया मिलता है।खेत में यूरिया नहीं दिए जाने के कारण मक्कै का फसल बर्बाद हो रहा है। इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बेलदौर बाजार के चार दुकानदार शिव शक्ति ट्रेडिंग, रानी ट्रेडिंग, हीरा नाथ ट्रेडिंग, न्यू एग्रो ट्रेडिंग को यूरिया खाद आया है, लेकिन इन चारों दुकानदार के पास कितनी बोरी खाद आया है इनके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आगे बताया की मां दुर्गा कृषि केंद्र को एक सौ बेग, शिव शक्ति ट्रेडिंग को 50 बेग यूरिया दिया गया है, कृषि सलाहकार सभी दुकानों पर बैठकर खाद का वितरण करवा रहे हैं।
Leave a Reply