Site icon Sabki Khabar

बिहार में पहली बार समस्तीपुर जिले के ताजपुर में विन तंदूरी चाय का स्टॉल खुला,चाय पीने वालों में खुशी की लहर।

मोरवा संवादता
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के एनएच 28 राजधानी रोड ताजपुर,आरके वर्मा ड्रग एजेंसी एवं जीवन सहारा हॉस्पिटल के समीप विन तंदूरी चाय स्टॉल का उद्घाटन किया गया। आपको बता दें कि विन तंदूरी चाय का ब्रांच कर्नाटका स्टेट से लिया गया है। विन तंदूरी चाय के स्टॉल का पूजा पाठ एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया गया। मौके पर पहुंचे लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता अभय कुमार सिंह युवा नेता ने फीता काटकर विन तंदूरी चाय स्टॉल का उद्घाटन किया। अभय सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार की चाय की स्टॉल खुलने से क्षेत्र के लोगों को अनेकों प्रकार की चाय नाश्ता का उत्तम प्रबंध को लेकर सहूलियत होगी। वही यहां अनेक प्रकार के आधुनिक व्यवस्था से लैस यह विन तंदूरी चाय की दुकान होगी। इसका खास बात यह है कि पूरी तरह से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रीय पर आधारित दृश्य लुक दिया गया है। जहां ग्राहक बैठ कर आराम से चाय पी सकते हैं। 20 से अधिक तरह के फ्लेवर चाय और नाश्ता का उत्तम प्रबंध किया गया है। 20 से अधिक तरह के फ्लेवर चाय को कर्नाटका के कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है। जिसमें चाय के फ्लेवर का नाम इस प्रकार है तंदूरी चाय, मसाला चाय, लेमन ग्रास चाय, रोज चाय, चॉकलेट चाय, तुलसी चाय, इलायची चाय हल्दी चाहे सुख इत्यादि अनेक प्रकार के फ्लेवर चाय यहां ग्राहकों के लिए मौजूद है। विन तंदूरी चाय की दुकान खुलने से क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा गया है।

वही क्षेत्र के लोगों को अनेकों प्रकार के चाय का लुफ्त विन तंदूरी चाय की दुकान से मिलने में समर्थ होगा। मौके पर राजेश कुमार वर्मा, हरिशंकरपुर बघौनी के पूर्व सरपंच,नरेश राय, गौरव वर्मा रोहित कुमार वर्मा राहुल कुमार वर्मा अभिषेक कुमार,सतीश चौधरी, रामापुर महेशपुर के मुखिया राजीव कुमार, तबरेज आलम, सहित सैंकड़ो स्थानीय सहित दर्जनों ग्राहक उपस्थित थे।

Exit mobile version