जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी जिसमें एक व्यक्ति मारपीट करने के दौरान घायल हो गए। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत अवस्थित वार्ड 16 में दूसरे पक्ष के व्यक्ति सेठ शर्मा के करीब 30 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार अपने निजी जमीन में घर बना रहे थे। इसी दौरान प्रथम पक्ष के व्यक्ति स्वर्गीय चमरू शर्मा के करीब 55 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा घर बनाने से रोकने के लिए गया, इसी दौरान दोनों में तू तो मई में होने लगा तू तू मैं मैं होते-होते दोनों पक्षो मारपीट होने लगा मारपीट में सुरेंद्र शर्मा घायल हो गए। जहां परिजनों ने आनन-फानन में बेलदौर थाना ले गया थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने उक्त व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने को कहा। वही डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया। वहीं पीड़ित ने दूसरे पक्ष के करीब 5 व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया। ग्रामीणों की माने तो सुरेंद्र शर्मा अपने निजी जमीन मे पूरब की ओर से चारदीवारी निर्माण कर घेराबंदी कर लिया। जबकि बिहार सरकार भवन के पीछे होकर आवागमन करने के लिए रास्ता उपलब्ध है।

जबकी दुसरे पक्ष के जमींदार अपने निजी जमीन में फुश का घर बनाने के दौरान से रास्ता प्रथम पक्ष के द्वारा मांगने के दौरान मारपीट की घटना घटी। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि मैं अपने निजी जमीन में घर बना रहा थे। इसी दौरान सुरेंद्र शर्मा के परिजन घर बनाने के दौरान रोकने के लिए आए और हम से अपने जमीन में से आने जाने का रास्ता मांगने लगा। उक्त व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौज करने लगा जिस कारण मारपीट की घटना घटी। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष गिरीश तिवारी ने बताया कि प्रथम पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है, अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *