शहीद भगत सिह यूथ बिग्रेड मे 24, जगहो पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड और उनके 35 सहयोगी संस्था के सहयोग से गया जिला में 24 जगहों पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है
गया मे इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शहीद क्रांतिकारी सुखदेव के वंशज विशाल नैय्यर जी रहे और विशिष्ट अतिथि दो सौ बार रक्तदान करने वाले गुजरात के भूपेंद्र दवे, जूनियर गोविंदा, प्रमोद भदानी जी, मुन्ना डालमिया जी, प्रवीण चौहान, अनंत धीश अमन, डॉ० डी.के सहाय ,मेयर गणेश पासवान,डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव जी रहे है

इसकी जानकारी यूथ ब्रिगेड के संरक्षक अनंत धिश अमन एव संस्थापक सोनी कुमार वर्मा ने बताया है कि आज के दिन अब तक गया के सबसे बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 24 जगहो पर शिविर लगाया गया  जिसमे लगभग (800 यूनिट) लोगों ने रक्तदान किया है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया की 23 मार्च को सरकारी छुट्टी घोषणा करने की मांग करूंगा और सभी क्रांतिकारियों को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने की मांग भारत सरकार से करूंगा सरकार से।
इस रक्तदान से  गया और आसपास के लोगों का खून से जान बच जाएगी और खून की कमी से किसी का नहीं होगा मृत्यु।

रक्तदान करने वाले: -अभिषेक रावत, विजय कंधवे, अंजनी गौतम, अरविंद कुमार,बाबू भाई, बी.डी. शर्मा, राज रंजन कुमार, शुभम जी, रंजीत कुमार, गणेश कुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, पिंटू गुप्ता, नवीन जी, अनिल कुमार, रंजन शर्मा, अमित यादव, मुकेश कुमार, आबिद ईमान, मनीष कुमार, विपिन कुमार, असर खान, अमृत कुमार, सुमित गुप्ता ,पप्पू शर्मा, विक्रम आजाद, अनुराग कुमार, अनीश कुमार, मृत्युंजय सिंह, विशाल राज, आतिफ कसर, चंद्रकांत पटवा, जूही कुमारी, शबनम कुमारी, रश्मि वर्मा, सारिका वर्मा, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी,रेखा वर्मा,सुभम मिश्रा,आर्यन जी, एवं अन्य।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *