धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया भारत सरकार के रेलवे पैसेंजर समिति के अध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश चंद्र रतन जी द्वारा अपने टीम के साथ आज बिवहार के पटना साहिब रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया उनके साथ दानापुर के डीआरएम अपने सीनियर अफसरों के साथ मौजूद थे
रमेश चंद रतन को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान द्वारा यात्रियों के विभिन्न सुविधाओं के लिए एक आवेदन पत्र दिया गया जिसमें अध्यक्ष को निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया. सूफी पटना साहिब सिखों के दसवें गुरु महाराज गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली है एवं यहां मां पाटन देवी का शक्तिपीठ भी है साथ ही साथ पटना साहिब एक बिहार का प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है इसलिए यहां सालों भर यात्रियों का तांता लगा रहता है अतः बुजुर्ग यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटना साहिब स्टेशन पर एक एक्सीलेटर एवं एक लिफ्ट की मांग की गई. सहरसा से पटना जंक्शन आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एवं गंगा दामोदर एक्सप्रेस का पटना साहिब में ठहराव की मांग की गई जिससे कि हजारों व्यापारियों एवं आम यात्रियों को फायदा हो सके. पटना साहिब स्टेशन पर अनवरी स्टेशनों की तरह एक वातानुकूलित भोजन कक्ष की मांग की गई. यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटना साहिब के तीनों प्लेटफार्म ऊपर चौबीसों घंटे ठंडे जल की व्यवस्था की मांग की गई
. पटना साहिब स्टेशन के अंदर और बाहर उचित शौचालय व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को काफी कष्ट होता है और टॉयलेट का गंदगी सड़कों पर गिरता रहता है जिससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके निराकरण हेतु भी मांग की गई. पटना साहिब स्टेशन के दोनों छोरों पूरब एवं पश्चिम में स्पीड ब्रेकर न रहने के कारण बेलगाम टेंपो वाले बाइक अस एवं गाड़ियों वाले के चलते दुर्घटना का भय हमेशा बना रहता है अतः स्टेशन के दोनों छोरों पर पूरब और पश्चिम में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई
कोई भी बड़ा अफसर आते हैं तो पटना साहिब को बिल्कुल अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाता है और जैसे ही अफसर जाते हैं पूरा पटना साहिब पूरब से लेकर और पश्चिम तक या यानी कि बिग बाजार से लेकर और पटना साहिब यात्रियों के लिए जो स्थान बनाया गया है पूर्व में वहां तक अवैध दुकानदारों एवं अतिक्रमणकारियों के कब्जे में चला जाता है जिसके चलते बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है अतः पटना साहिब को अतिक्रमण से मुक्त कराना अति जरूरी है।
. अस्थाई टेंपो स्टैंड नहीं होने की वजह से पूरा स्टेशन का बाहरी इलाका टेंपो स्टैंड बन जाता है जिसके चलते लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है इसके निराकरण की भी मांग की गई साथ ही साथ पटना साहिब स्टेशन के अंदर एवं बाहर विभिन्न प्रकार के नशेड़ी का अड्डा बन गया है जिसके चलते सभी यात्रियों एवं महिलाओं के मन में भय हमेशा बना रहता है अतः आरपीएफ और जीआरपी को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए और स्टेशन परिसर को नशेड़ीयो से मुक्त रखे।
इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजीव पासवान ने किया हैउनके साथ मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक भारती किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव यादव समाजसेवी संजय चौबे , राम बालक पासवान, सरदार अजय सिंह चप्पू, समाजसेवी रवि शर्मा भारत सरकार रेलवे पैसेंजर कमिटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न जी को ज्ञापन दिया गया है