धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया मे आजाद पार्क मे भगत सिंह चितन मंच के द्वारा समारोह आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध कवि सुरेंद्र नाथ सुरेंद्र जी ने किया,इस संस्था के संयोजक श्री कृष्ण नंदन यादव जी, हम सबके अभिभावक श्री शिव बचन सिंह, जनाब मसूद मंजर साहब, जनाब यहीया साहब, पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी और भगत सिंह चिंतन मंच के सदस्य श् इकबाल हुसैन, राम कुमार यादव , संजय कुमार, प्रोफेसर कृष्णकांत , प्रोफेसर रामानुज शर्मा , श्री विजय सिंह, जॉनी यादव , मोहम्मद शहरउद्दीन , अंकुश बग्गा , राज गौतम के अलावा शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और सभी लोगों ने भगत सिंह के विचारों को व्यक्त किया।
और मुख्यतः तीन मांगों पर प्रकाश डाला.शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को शहीद का दर्जा मिले सारे स्कूल और कॉलेज में उनके फोटो लगाई जाए 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की जाए कार्यक्रम के उपरांत भगत सिंह चिंतन मंच और पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तरफ से कैंडल मार्च गया के आजाद पार्क से कोतवाली के शहीद स्मारक तक निकाला गया इसमें शहर के बुद्धिजीवियों के अलावा नौजवानों ने हिस्सा लिया है
Leave a Reply