Site icon Sabki Khabar

एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज,प्रत्याशी कर रहे हैं जगह- जगह बैठक।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

आगामी 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव को लेकर विभिन्न विभिन्न तरह के प्रत्याशी अपने पक्ष में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के प्रत्याशियों को लुभाने के लिए बैठक कर रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के एनएच 107 से सटे जीरोमाइल पेट्रोल पंप के समीप एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के विधान परिषद उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद रजनीश कुमार को विजय बनाने हेतु एनडीए के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संयुक्त रुप से बैठक किया। उक्त बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वहीं मंच संचालन का कार्य राकेश कुमार कर रहे थे। बताते चलें कि आगामी 4 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान दर्जनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधि अपने संबोधन में कहा कि हम लोग निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार के साथ हैं और उसे जिताने के लिए बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जितने भी जनप्रतिनिधि लोग हैं हम लोग एक साथ होकर अपना मत का प्रयोग करेंगे। बताते चलें कि मुख्य अतिथि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, विधायक पन्नालाल सिंह पटेल एवं निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार को माला एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया।

वही दर्जनों वक्ताओं ने निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार को जिताने को लेकर क्रियाशील है। मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरोज सादा, लोजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मासूम, पूर्व विधायक का लोजपा सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार भगत, बीजेपी जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार सोनी, किरण देवी,निकीता ठाकुर समेत बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनप्रतिनिधि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version