Site icon Sabki Khabar

राम मनोहर लोहिया कि जयंती मनाया जा।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया  के गेवाल-बिगहा स्थित देव-राज टावर,गया में जनता-दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष महानगर गया श राजू बरनवाल  ने आज समाजवादी चिंतक और स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी  डॉ. राम मनोहर लोहिया  की जयंती के अवसर पर  वर्णवाल ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि डॉ. लोहिया एक ऐसे चिंतक और नेता थे, जिन्होंने अपने जन्मदिन को शहादत दिवस को समर्पित कर दिया है। वे कहते थे कि यह जन्मदिन से अधिक अपने महानायकों को याद करने का दिन है, जो बहुत कम उम्र में शहादत देकर समाज को एक बड़ा सपना दे गए। ऐसी शहादतें समाज में एक नई सोच और सपने देखने के नजरिए को प्रतिफलित करती हैं, उस सपने को आगे बढ़ाने का दिन है।इसके साथी ही जनता-दल यूनाइटेड के सैंकड़ों साथियों ने भी उनके तैल-चित्र पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित कियें है।

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद जी,शहज़ाद शाह,कुंडल वर्मा,शहिबुल बाँकी उर्फ प्रिंस,नीरज वर्मा,गोपाल प्रसाद,जितेंद्र दास,रमेश सिंह,अजय कुशवाहा आदि सैंकड़ों नेतागण मौजूद थे।

Exit mobile version