रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

रास्ते विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी। मारपीट के दौरान 40 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पीएचसी बेलदौर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। मालूम हो कि बीते सोमवार के रात्रि करीब 8:30 बजे गांव के ही जनप्रतिनिधि के द्वारा पंचायत किया जा रहा था। उक्त पंचायत पीरनगरा गांव निवासी 72 वर्षीय चंदेश्वरी राम एवं कपिल देव शर्मा, सकलदेव शर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधि को बुलाकर मेरे दरवाजे पर पंचायत किया गया। वही पंचायत के दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पीरनगरा आदर्श उच्च विद्यालय के शिक्षक बृजेश कुमार, सरपंच गजेंद्र राम, दक्षिणी समिति प्रतिनिधि बृजेश यादव, उत्तरी पंचायत प्रतिनिधि हरीकिशोर सादा अपने सहयोगियों के साथ पंचायत कर रहे थे। वही पंचायत के दौरान चंदेश्वरी शर्मा से कह रहे थे कि तुम अपने हिस्से से 3 फीट रास्ते कपिल देव शर्मा, सकल देव शर्मा को दिया जाए। उक्त मामले में चंदेश्वरी शर्मा का कहना हुआ कि कोई भी रास्ता जब निकाला जाता है तो दोनों पक्षों से रास्ते के लिए जमीन लिया जाता है। इसी पर आक्रोश कर सभी जनप्रतिनिधि रास्ते देने को कहा लेकिन चंदेश्वरी शर्मा जनप्रतिनिधि की बात को नहीं मानी। इसी आक्रोश में कपिल देव शर्मा, सकलदेव शर्मा, विजेंद्र शर्मा सभी व्यक्ति मिलकर मेरे पुत्रवधू के साथ मारपीट किया। वही मारपीट के दौरान मेरे पुत्र के पत्नी हरि किशोर शर्मा के 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी एवं उनके पुत्री 10 वर्षीय रूबी कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा सीएचसी बेलदौर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया।

इसी दौरान जनप्रतिनिधि के द्वारा बार-बार बेलदौर थाना अध्यक्ष को मारपीट की सूचना दे रहे थे। इसी आक्रोश में ग्रामीणों के द्वारा एनएच 107 को करीब 1 घंटे तक जाम करवा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी को स्थल पर भेज कर समझा-बुझाकर जाम को करवाया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चंदेश्वरी शर्मा के आवेदन पर जनप्रतिनिधि समेत ग्रामीणों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है, जिसका छानबीन कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *