धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया।लोकसभा में आम बजट में रेलवे के अनुदान प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए गया सांसद विजय कुमार मांझी ने गया संसदीय क्षेत्र में रेलवे जुड़े प्रमुख समस्याओं और मांगों को जोरदार तरीके से सरकार के समक्ष रखा।
अनुदान प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सांसद ने कहा कि रेल मंत्री से आग्रह किया कि गया देश का अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है जहां गया के विष्णुपद में सालों भर देश विदेश के पिंडदानियों और बोधगया में बौद्ध धर्मावलंबियों का आना जाना होता है। इसको देखते हुए रेलवे सेवाओं का गया में विस्तारीकरण अति आवश्यक है।
सांसद ने गया शहर के बागेश्वरी रेलवे गुमटी के पास बहुप्रतीक्षित रेलवे ओभर ब्रिज के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि शहर में गया पटना मुख्य मार्ग पर अति व्यस्तम सड़क रेल मार्ग । ट्रेनों के लगातार आवागमन से रेलवे फाटक को रुक रुक कर काफी देर तक बंद रखना पड़ता है जिसमें वाहन यात्रियों,विद्यार्थियों सहित आम लोगों को काफी परेशानी होती है।कई बार दर्दनाक हादसे भी हो चुके हैं।इसलिए बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर ओभर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है।बोधगया होते हुए गया चतरा रेलवे लाइन के निर्माण में हो रही देरी पर भी चिंता जाहिर करते हुए इसके निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग की गई।गया जंक्शन से चेन्नई के लिए साप्ताहिक ट्रेन को यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रतिदिन चलाने,गया से मुम्बई के स्पेशल ट्रेन शुरू करने,13024 गया हावड़ा ट्रेन जो कोरोना काल मे बंद कर दिया गया था उसके पुनः वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव,गया कियूल रेलखंड पर मनायिनी के मानव रहित रेलवे फाटक का निर्माण कराने,पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर ओभर ब्रिज का निर्माण सहित सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के पुनः ठहराव की मांग पर सांसद ने सदन में रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया है।
सांसद ने कहा कि इन सभी मांगो का पूरा होना आवश्यक है।इससे लोगों को आवागमन की समस्या दूर होने के अलावा पर्यटकों के संख्या में भी वृद्धि होगी और लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।यह जानकारी सांसद की ओर से उनके मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।
Leave a Reply