Site icon Sabki Khabar

कमतौल न्यू मेरीट कोचिंग के छात्रा 80 फीसदी से अधिक नंबर लाकर सपना कुमारी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान।

मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार ‌पंचायत के कमतौल गांव के वार्ड संख्या 1 की छात्रा ने इंटर के परीक्षा में आर्टस से पढ़कर 404 नंबर लाकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार चकपहार पंचायत के कमतौल गांव वार्ड संख्या 1 निवासी बिन्दु देवी एवं शंकर महतो की पुत्री सपना कुमारी बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट में 80 फ़ीसदी से अधिक नंबर लाकर जिला सहित संपूर्ण मोरवा प्रखंड को गौरवान्वित की है। वहीं शंकर महतो किसान है एवं माता बिंदु देवी हाउसवाइफ है। अपनी बेटी के सफलता पर अपने आप को अधिक खुशी जाहिर कर रहे हैं। वही न्यू मेरीट सेंटर कोचिंग संस्थान संस्थान के डायरेक्टर कुंदन कुमार कहते हैं कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिससे सारी दुनिया को जीता जा सकता है। एवं समाज में शिक्षा सबके लिए बहुत ही आवश्यक है।

ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी यह शिक्षण संस्थान लगभग 12 वर्षों से क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है। सपना कुमारी ने प्रथम श्रेणी में उत्तम अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर अपने जीवन में बी पी एस सी की  तैयारी कर B.D.O.बनना चाहती हैं।

Exit mobile version