अबीर – गुलाल लगाकर छात्र-छात्राओं ने मनाई होली

 

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया मे शांति निकेतन एकेडमी की सभी शाखाओं ( ए0पी0 कॉलोनी, अर्चना हाउस कटारी हिल, रौना (चाकंद )  मे  बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाहैं |
 इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई विद्यालय के प्रांगण में होली बनाई गई और अगजा भी तैयार किया गया और शिक्षिका पायल मैम फरहत मैम, फरहीन मैम, सोनम मैम, शिप्रा मैम और सीनियर केजी के छात्र मयंक, अयान असगर एवं छात्रा जरीन फातिमा ने पुतले के माध्यम से भक्त प्रहलाद के लोकप्रिय कथा सुनाई और यह बताया कि भक्त प्रहलाद के पिता हिरण कश्यप स्वयं विष्णु भगवान को नहीं मानते थे लेकिन प्रहलाद भगवान विष्णु के भक्त थे उन्होंने प्रहलाद को विष्णु की भक्ति करने से रोका जब वह  नहीं माने तो इससे नाराज होकर उनके पिता ने प्रहलाद को आग से जला कर मारने की योजना बनाई उनको भगवान से यह वरदान मिला था कि आग उसे जला नहीं सकता है अपने भाई की बात मान होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठी परंतु प्रहलाद को इस आग से कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि होलिका  ही इस आग में जलकर खाक हो गई है.यह कथा इस बात का संकेत है कि बुराई पर अच्छाई की जीत हमेशा होती है और साथ ही साथ जूनियर के0जी0 के छात्र वैभव प्रकाश, छात्रा आराध्या, आयशा फजल ने मिलकर होली के गीत गाए है
 इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री हरि प्रपन्ना जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को होली की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को पानी की बर्बादी एवं हानिकारक रंगों का प्रयोग ना करने की सलाह दिए |

प्रपन्ना ने यह भी कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इससे सभी धर्म के लोगों को उत्साह एवं उमंग के साथ मानना चाहिए |इस आयोजन को विद्यालय के प्राचार्या अंजली कुमारी की देखरेख में मनाया गया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *