होली व शब ए बरात को लेकर पस्तपार शिविर परिसर में हुई शांति समिति की बैठक।

सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार शिविर में,शांति व सौहार्द को कायम रखने के लिए होली एवं शब ए बारात  को लेकर शांति समिति की एक बैठक रखी गई।
पस्तपार शिविर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में किया गया।
 जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यह पर्व एकता , अखंडता और भाईचारे का प्रतीक हैl इसमें हिंदू मुस्लिम सभी भाइयों को एकजुट होकर त्योहार मनाना चाहिए lबताते चलें कि होली और शब ए बारात एक ही दिन है l

अंचल निरीक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि शांति और सोहद्र में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगाl प्रशासन पूरी तरह चुस्त व मुस्तैद रहेगी lइस बैठक में पस्तपार पंचायत मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, समिति, सरपंच पति अरविंद यादव महेंद्र चरण , मोल पासवान,सिकेंद्र पासवान,  समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *