जीबीएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया मे मंगलवार को  गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा शादाब तथा इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनामिका कुमारी के समन्वय में महापर्व होली के सुअवसर पर रंगोत्सव का आयोजन किया गयाहै। प्रभारी प्रधानाचार्या-सह-अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) उषा राय की उपस्थिति में मोनिका, रिया, निकिता, ज्योति, पलक, मीनाक्षी, दिव्या, प्रियंका, अमीषा, ईशा शेखर आदि अनेक छात्राओं ने टीचिंग एवं ननटीचिंग फैकल्टीज को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया हैं। प्राध्यापिकाओं ने भी एक दूसरे को स्नेह और सम्मान सहित अबीर लगाकर परस्पर शुभकामनाएँ दीं है कुछ छात्राएँ होली के गीतों पर थिरक उठीं है।

प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ ने कॉलेज परिवार को होली की हार्दिक बधाइयाँ प्रेषित करते हुए सभी के मंगल भविष्य की कामना की है। प्रो राय ने शिकवे-गिले भूल कर होली मनाने की बात कही हैं। डॉ रश्मि ने कहा कि होली के रंग मिलजुल कर रहने का संदेश देते हैं। होली को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व बताते हुए उन्होंने मन को सुंदर, पावन तथा सकारात्मक विचारों के रंगों से भरने की बात कही है। डॉ नगमा के अनुसार हमारे हृदय में एक दूसरे के प्रति प्रेम तथा सम्मान की भावनाएँ होनी चाहिए, तभी वास्तव में खुशियाँ मिल सकती हैं। डॉ अनामिका  ने जीवन को हँसते हुए जीने की बात कही हैं।इस रंगोत्सव के दरम्यान उपस्थित प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ नूतन कुमारी, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ अमृता घोष, अर्पणा कुमारी, रौशन कुमार, नीरज कुमार, राजेश कुमार आदि ने छात्राओं को समानता और सौहार्द्र के साथ होली मनाने का संदेश दिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *