Site icon Sabki Khabar

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिलना चाहिए।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर नगर पंचायत अवस्थित उपडाकघर मे प्रखंड क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि खाता खोलने  को लेकर डाकपाल विद्यानंद विद्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सहायक डाक अधिक्षक पूर्वी सब डिवीजन खगड़िया अरुण कुमार मंडल बेलदौर उप डाकघर के अंतर्गत आने वाले सभी 14 शाखा डाकघर के शाखा डाकपाल तथा ग्रामीणों  के बीच बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता आवर्ती खाता अन्य लाभकारी निवेश के संदर्भ में विस्तार से बताया गया साथ ही सभी प्रशाखा के डाकपाल को लक्ष्य दिया गया है कि सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ हर एक व्यक्ति को मिलना चाहिए। ग्रामीणों को बताया कि अपने अपने 0 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की आयु के लड़कियों की सुकन्या योजना में खाता खोलकर उसमें एक हजार रुपे प्रति वर्ष जमा करने पर शादी उम्र 18 वर्ष तक विवाह योग्य तक पर्याप्त राशि मिल जाती है। जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में खाता खोलने के लिए शतप्रतिशत लक्ष्य दिया गया।

वही मौके पर ग्रामीण क्षेत्र से मनोज राय, सरस्वती देवी, भोली देवी, रेखा देवी, रंजू देवी, सोनी देवी, आई महिला पुरुष मैं इस बैठक में भाग लिया। साथ ही डाक कर्मी का महत्वपूर्ण योगदान रहे।वहीं बीपीएम सकरोहर उदय कुमार सिंह, सलैन्द कुमार, ललन वर्मा, परमानंद मंडल, प्रवीण कुमार, उपेंद्र सिंह, अनिता कुमारी, आलोक सिंह, प्रीतम कुमार, रवि सिंह, प्रशांत कुमार, पवन कुमार, रीमा कुमारी  मौजूद थे।

Exit mobile version