Site icon Sabki Khabar

तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ का आयोजन ,208 कुमारी कन्याओं ने भरी कलश ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वीरा मां भगवती स्थान आदर्श ग्राम पटेरवा वासा में तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसको लेकर 208 कुमारी कन्याओं के द्वारा कंजरी पंचायत के नरेन घाट काली कोसी नदी में सुबह 8 बजे जल भरकर तिवारी वासा, वीरा घाट मुसहरी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंच कर कलश शोभायात्रा विराम लिया। वही कलश शोभायात्रा में मोटरसाइकिल घुड़सवार मौजूद थे। वहीं श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न विभिन्न जगहों पर ठंडा पानी का व्यवस्था किया गया था। उक्त रामधुनी में महिला मंडली नेपाल एवं शारदा संगम मनोज तिवारी कीर्तन मंडली खगड़िया के द्वारा रामधुनी यज्ञ में भाग ले रहे हैं।

मौके पर यज्ञ के अध्यक्ष अरुण साह, सचिव विजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष भविछन शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि राजीव सहनी, बालमुकुंद साह, नारद गुप्ता, मधुसूदन साह समेत दर्जनों ग्रामीण कलश शोभायात्रा में भाग ले रहे थे।

Exit mobile version