नवनिर्वाचित पीरनगरा पंचायत के मुखिया मंजू देवी के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र के 4 वार्डों में सड़क एवं शौचालय का शिलान्यास किया। मालूम हो कि पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 सिसवा गांव में कैलाश सादा के घर से लेकर दिल मोहन सादा के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसमें मिट्टी ईट सोलिंग कर पीसीसी होगा, वही लागत करीब दो लाख 39 हजार 5 सौ की लागत से सड़क का निर्माण होगा। वही वार्ड नंबर 12 कुलदीप पासवान के घर से लेकर दामोदर यादव के घर तक नाला मरोममती किया जाएगा, जिसमें लागत करीब 3 लाख 5 हजार रुपए की लागत से नाला का मरम्मती ही किया जाएगा। वही चबूतरा का मरोम्मती प्रकाश सादा के घर के निकट किया जाएगा, जिसमें 83 हजार 7 सौ की लागत से वार्ड नंबर 11 में चबूतरा का मरोंम्मती किया जाएगा। वही नंदन यादव के घर के नजदीक शौचालय निर्माण वार्ड नंबर 12 में किया जाएगा। वही अलग-अलग वार्डों में सोमवार को मुखिया मंजू देवी के द्वारा फीता काटकर साथ साथ नारियल फोड़कर शिलान्यास किए।
इस संबंध में पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने कहा कि मेरा सर्वप्रथम कार्य है कि हम अपने पंचायत क्षेत्र में किसी भी ग्रामीणों को बाढ़ हो या बारिश के कीचड़ में नहीं चलने देंगे जिस कारण सोमवार को पंचायत क्षेत्र में 4 वार्डों में शिलान्यास किया गया। मौके पर स्वामी छोटेलाल बाबा संस्थापक के सदस्य बृजेश कुमार, कुंदन दास, राजद नेता कृष्ण कुमार, वार्ड एक के वार्ड सदस्य रामविनय सादा, वार्ड 12 के सदस्य विशाखा देवी, पूर्व सरपंच बिंदेश्वरी सादा समेत दर्जनों बुद्धिजीवी मौजूद थे।
Leave a Reply