धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया भगवान विष्णु की नगरी गया जी मे विभिन्न संस्थानों के द्वारा मनायी गई होली मिलन समारोह की रही धूम। होली मिलन समारोह की सबसे बड़ी बात यह रही यहाँ जाति धर्म से ऊपर उठकर होली मिलन समारोह का आयोजन में आपसी प्रेम और सौहार्द का मिसाल पेश किया। एक तरफ़ उपमेयर प्रत्याशी सैय्यद इमरान नबी के द्वारा एक निजी होटल में कार्यक्रम किया गया जहाँ सभी धर्मों के लोगों की उपस्थिति एकता का मिसाल पेश किया गया हैं । हिंदू मुस्लिम भाई एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई और शब-ए-बारात का मुबारक बाद दिया।
वहीँ दूसरी ओर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के द्वारा परशुराम मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाक्षहै।जिसमें मगही लोकगीत गायक मनीष शर्मा के होली की गीतों पर युवाओं की टोली झुमते रहे और सभी मिलकर एक दूसरे रंग ग़ुलाल लगाकर बधाई दी है वार्ड संख्या एक मे प्रत्यासी विद्या कुशवाहा के द्वारा रंगों का त्यौहार पर मुहल्ले वाशियों ने बुराई को छोड़कर अच्छाई पर चलने की संकल्प लिया। मातृका कुल लोक निर्माण संस्थान रामसागर में बसंत उत्सव के साथ फूलों से होली खेली गई।उक्त अवसर गुरुदेव हेमन्त महाराज ने सभी उपस्थित भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।