उल्टे चोर कोतवाल को डांटे, यह चरितार्थ विषय बुजुर्गों ने कहा था। इसी कड़ी में बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी सुबोध कुमार के 40 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि वार्ड नंबर 13 निवासी रामानंद मिस्त्री के 25 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन मिस्त्री को बीते 2,08,021 को करीब पचास हजार रुपए पलंग बनाने हेतु दिया था। करीब 8 माह बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति के द्वारा पलंग नहीं बना कर दिया गया तो उनसे पैसे की मांग की। जब सूचक पैसा के मांग उक्त व्यक्ति से किया तो गाली गलौज के साथ साथ मारपीट पर उतारू हो गया। आगे उन्होंने बताया कि मेरे पूर्वज के साथ जमीनी विवाद क्या था मुझे पता नहीं।
लेकिन हम उक्त मिस्त्री को पलंग बनाने हेतु पचास हजार रुपए दिए थे। लेकिन मेरा सामान बनाकर नहीं दिया। जिस कारण सूचक के परिजनों ने आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Leave a Reply