जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुआ झड़प एक महिला जख्मी, जख्मी महिला के परिजनों ने किया सड़क जाम।

सुभाष राम की रिपोर्ट।

सहरसा-पतरघट ओपी क्षेत्र विसनपुर में रविवार को 1:00 बजे दिन में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में झरप हुआ जिसमें एक महिला जख्मी हो गई। कमलेश्वरी शर्मा ने बताया कि पत्रकार राजेश सिंह, संजय सिंह पिता जागेश्वर सिंह,हीरा सिंह अशोक सिंह सभी मिलकर के हमारे परिवार के साथ मारपीट किया  और पतरघट पुलिस जख्मी परिजन कैलू शर्मा को पकड़ कर थाने ले गयी थी इसीलिए हम लोग सड़क जाम किए हैं। वही रोड जाम कर रहे लोगो का कहना था जब तक आरोपित लोगो की गिरफ्तारी नही होती है तब तक हमे न्याय नहीं मिलेगा  क्योकि आरोपी एक पत्रकार है जिसका साठ गांठ थाना पुलिस से है । उक्त पत्रकार के कहने पर पुलिस प्रशासन केस दर्ज तक नही करती है इस लिये तब तक जाम नहीं हटाएंगे। जख्मी महिला करुणा देवी पति जासो शर्मा घर विसनपुर वार्ड नंबर 2 बताया जा रहा है वही जख्मी के ससुर कैलू शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद जख्मी के परिवार जख्मी करुणा देवी को पतरघट मधेपुरा मुख्य मार्ग पर रख कर के 4:30 घंटा यातायात बाधित कर रोड जाम कर दिया तत्पश्चात पहुंचे पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र, विक्की रविदास,अनुरोध कुमार, सुशील कुमार एवं पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया गया।

लेकिन घायल परिजनों का एक ही मांग जब तक कैलू शर्मा को पुलिस नहीं छोड़ती और आरोपी की गिरफ्तारी नही होती है तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। उनके बाद सौर थाना, सोनबरसा राज थाना, बसनहीं थाना, पस्तपार शिविर पुलिस, और पतरघट अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, पहुंच कर परिजनों को शांत करने लगा लेकिन जख्मी के परिजन का एक ही मांग पत्रकार की गिरफ्तारी की जाए और उनके भाई, एवं अन्य का भी गिरफ्तारी हो। तब तक कैलू शर्मा को पुलिस ने छोड़ दिया छोड़ने के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *