बेलदौर आदर्श थाना परिसर में होली पर्व को लेकर अंचलाधिकारी सुबोध कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वही बैठक मे थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, एएसआई जयप्रकाश सिंह, एस आई सलेश कुमार, विजय कुमार सहित थाना क्षेत्र के गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों ने इस बैठक मे भाग लिया ।अगामी 17 मार्च को होलीका दहन 18 मार्च को होली होगी। उक्त पर्व को देखते हुए बरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर आदर्श थाना परिसर बेलदौर मे बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने होलिका दहन ओर होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे संध्या पुर्व देर रात्रि तक पुलिस गस्ती बढ़ाने हुड़दगियों पर नकेल कसने डीजे ओर अश्लील गाना बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग किया।
वही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की होली पर्व में हुड़दंग मचाने वाले व्यक्ति पर निगरानी रखा जाए। आगे उन्होंने कहा की डीजे बजाने पर पुरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, अगर कहीं से भी शिकायत मिलती है तो डीजे को तो जब्त किया ही जायेगा, डीजे वाले एवं डीजे बजवाने वाले की खैर नहीं। वही जगह जगह पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा ओर हुड़दंग मचाने वाले पर भी कारवाई की जायेगी!
थानाध्यक्ष ने कहा की शराब तस्करों एवं शराबियों पर पैनी नजर होगा ओर जेल जाने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। थानाध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा की गलत करने वाले को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा! वहीं बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, पूर्व मुखिया कुर्बन सुनिल शर्मा, पूर्व पंचायत समिति अरुण यादव,सेवानिवृत्त दफेदार जियाउद्दीन,बेलदौर नगर पंचायत अध्यक्ष भावी प्रतिनिधि सुदर्शन कुमार नागर,पंच राजेंद्र मंडल सरपंच गजेंद्र राम पीरनगरा,पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार,मिथलेश कुमार,अभियन आनंद, लखनलाल यादव, राजेश कुमार, अशोक हितेषी समेत दर्जनों गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।