आदर्श थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन थाना अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। वही मौके पर अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार, अमीन प्रणदेव, लिपिक राजेश कुमार मौजूद थे। जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र से ढ़ाढी, बोबिल, बेला नौवाद, पचौत से ग्रामीण अपना अपना जमीनी विवाद संबंधित समस्या लेकर अंचलाधिकारी को अवगत कराया। वही प्रखंड क्षेत्र से करीब 10 नए आवेदन जनता दरबार में दिया गया, पिछले आठ जमीनी विवाद संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। जनता दरबार में पीडित बेला नौवाद पंचायत के वार्ड 3 मुरासी गांव निवासी सियाराम साह के 55 वर्षीय पुत्र योगेंद्र साह ने आवेदन देकर बताया कि पर्चा की जमीन पर हम लोगों को बेदखल किया जा रहा है। जबकि उक्त व्यक्ति को पर्चा 12 अगस्त 2011 को बिहार सरकार के द्वारा दिया गया । लेकिन दबंगों के द्वारा पर्चे की जमीन पर से गरीब लाचार व्यक्ति को जबरन हटाया जा रहा है। जिसको लेकर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि 25 जनवरी 2022 को एवं 12 मार्च 2022 को आवेदन दिया है। लेकिन उक्त आवेदन के आलोक में अंचलाधिकारी उक्त आरोपी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है। योगेंद्र साह ने बताया कि 2 बरसों से सतनारायण साह उम्र 45 वर्ष, बबलू उम्र 40 वर्ष दोनों का पिता स्वर्गीय भूमि साह गवास गांव निवासी है। उक्त नामित व्यक्ति 2 वर्षों से मेरे निजी पर्चा धारी जमीन को जबरन कब्जा करके पक्का मकान बना रहे हैं।
जबकि बिहार सरकार के द्वारा मुझे 16 डिसमिल जमीन दीया, जिसका खाता संख्या 240 खेसरा 343 रकवा 16है। उक्त पर्चा का जमीन का रसीद 2022 तक कटा हुआ है बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर बन रहे ।मकान को रुकवाया फिर नामित व्यक्ति के द्वारा पक्का मकान बनाया जा रहा है। उन लोगों के द्वारा मुझे बार-बार जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अभिलंब जांच उपरांत करते हुए दोषी व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।