अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं का प्रशंसनीय प्रदर्शन हर्ष का विषय: प्रो अशरफ
गया मे आज गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के अंतर्गत विज्ञान संकाय के द्वारा शैक्षणिक परिभ्रमण का आयोजन किया गया है। प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ के निर्देशानुसार केमेस्ट्री, फिजिक्स, जूलॉजी, बॉटनी तथा कॉम्प्यूटर साइंस की इंटरमीडिएट साइंस तथा ग्रैजुएशन साइंस की 54 छात्राओं ने जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ फरहीन वजीरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन तथा कॉम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर ईमा हुसैन के संरक्षण में फ्लोरल डाइवर्सिटी पार्क, डोभी का शैक्षणिक परिभ्रमण किया। प्रधानाचार्य ने बस को हरी झंडी दिखाकर कॉलेज परिसर से रवाना किया गया है। अपेक्षा, दीक्षा, प्रियंका, ऐश्वर्या, सोनल, जूली आदि सभी छात्राओं ने पार्क में मेडिसिनल प्लांट्स, डेकोरेटिव प्लांट्स, फ्लॉवरिंग प्लांट्स का अवलोकन, अध्ययन तथा विश्लेषण किया। छात्राओं ने पार्क में मौजूद हिरण आदि जंतुओं को भी देखा, परखा। रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अफ्शाँ सुरैया तथा भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी बनर्जी ने कहा कि ऐसे परिभ्रमण से छात्राओं के अंदर विज्ञान विषय के प्रति रुचि में वृद्धि होती है। वहीं कॉलेज परिसर में 8 मार्च को आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के तहत प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ के संरक्षण में एनएसएस इकाई द्वारा छात्राओं के लिए ‘जेंडर इक्वेलिटी टूडे, फॉर अ ससटेनेबल टूमौरो’ तथा ‘ब्रेक द बायस’ थीम पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शाही प्रिया को प्रथम स्थान, रिद्धि एवं दिव्या को द्वितीय स्थान, अंकिता एवम् अनन्या राज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। नमन्या, मुस्कान, तान्या, निधि, ज्योति, सोनाली, रिया आदि छात्राओं ने कविता वाचन तथा नृत्य नाटिका में भाग लिया है।
प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने लैंगिक समानता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि छात्राओं को सभी तरह की चुनौतियों का हिम्मत के साथ सामना करते हुए अपने करियर को सँवारते रहना चाहिए। उन्होंने अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के निर्देशन में सीयूएसबी में 4 से 8 मार्च तक आयोजित ‘जागृति ऐन अवेकनिंग’ कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा अमीषा भारती, रिया, आरती तथा अर्पणा एवं तृतीय स्थान पर चयनित राखी तथा दीपिका शर्मा के सफल प्रयासों की सराहना की गई है। नृत्य विधा में दर्शकों का मन मोह लेने वाली छात्रा मोनिका, अदिति तथा सोनाली को शुभकामनाएँ दीं है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा महाविद्यालय सतत रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारी छात्राएँ जहाँ भी जाती हैं, वहाँ अपनी एक अलग प्रशंसनीय पहचान बना कर आती हैं, जिसका श्रेय निश्चित रूप से महाविद्यालय के कर्मशील शिक्षक/शिक्षिकाओं को जाता है। उन्होंने सीयूएसबी भेजी गयी टीम के सफल प्रदर्शन हेतु डॉ रश्मि को हार्दिक बधाई दी है। इसकार्यक्रम में डॉ निर्मला कुमारी, डॉ सहदेव बाउरी, निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ नगमा शादाब, डॉ जया चौधरी तथा कृति सिंह आनंद, डॉ पूजा राय, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अमृता घोष, प्रीति शेखर आदि की उपस्थिति रही। डॉ शगुफ्ता अंसारी ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया तथा डॉ प्रियंका कुमारी ने समन्वयन किया।
Leave a Reply