धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया मे गत 16 वर्षों से लागातर जन-कल्याण के हित में निः स्वार्थ भाव से कार्यरत बोधगया स्थित सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट द्वारा बोधगया नगर परिषद के नीमा गाँव में वियतनामी मेडिटेशन मास्टर Thich Nhat Hanh’s के मरणोपरांत 49 वीं की स्मृति दिवस के आवाह्न में वहाँ के लोगों के लिए उपहार स्वरूप चापाकल, राशन-सामग्री व 250 बच्चों के बीच कॉपी,पेंसिल,रबर,शार्पनर व बिस्किट का किया गया वितरण। जिसमें लगभग 150 ग्रामीणों को थैले भर राशन-सामग्री दी गयी हैं।
इसके साथ ही उपस्थित ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कु० कल्याण की अगुवाई में मौजूदा गणमान्य भंतेगण द्वारा सर्वप्रथम सूत-पाठ व उपर्युक्त स्मृति दिवस के आलेख में लोगों के बीच शांति,सद्भावना व भाईचारे का संदेश दिया गय है इसके बाद तत्पश्चात राशन-सामग्री देने के दौरान प्रत्येक लाभुकों एवं उपस्थित जनमानस के बीच शराब बंदी की कड़ी को मजबूत करते हुए लोगों को जागरूक किया गया है।उपर्युक्त वितरण प्रणाली में ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कु०, कल्याण व दान दाता सिस्टर ब्लू लॉट्स, भन्तेगण राजेश संघबोधि पवन कु० किंकर,संदीप कुमार,विनय कुमार,उमेश सिंह,महेंद्र सिंह व चंदन कुमार की भागीदारी सराहनीय रही।।
Leave a Reply