आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 11 के सेविका ने बाल विकास परियोजना को आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया कि मेरे आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 11 पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। मालूम हो कि असामाजिक तत्वों के कारण उक्त सेविका को अपने आंगनवाड़ी केंद्र पर जाने में डर समाया हुआ है। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के केहर मंडल टोला निवासी नीलम देवी ने बीते बुधवार को बाल विकास परियोजना में आवेदन देकर उक्त सेविका ने मामले से अवगत कराइए। सेविका नीलम देवी ने बताई की मेरा आंगनवाड़ी बेला नबाद पंचायत के मुराशि गांव में केंद्र है, उक्त केंद्र पर बीते 3,3, 22 को टी एच आर वितरण करने के लिए गई थी। इसी दौरान उक्त गांव के पांडव सिंह एवं अशोक साह के द्वारा रजिस्टर और पासबुक की मांग किया, नहीं देने पर दोनों व्यक्ति ने केंद्र पर कार्यरत सेविका नीलम देवी से रंगदारी मांग किया।
जिस कारण मुख्य सेविका को काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त सेविका ने अपने विभाग के वरीय पदाधिकारी के माध्यम से उक्त असामाजिक तत्वों के ऊपर मामला दर्ज करवाने की मांग की है।