मोरवा / संवाददाता
मोरवा निज़ संवाददाता। प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंगर पंचायत के एक युवक की समस्तीपुर वैशाली सीमा सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृत्यु युवक की पहचान पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय उपेंद्र पासवान के 28 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार पासवान के रूप में की गई है। उक्त युवक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल से वापस घर आ रहा था।
अज्ञात वाहन की ठोकर से हुई सड़क दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया रंजीत पासवान समाजसेवी गोविंद राम के द्वारा मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई। ताजपुर एवं पात्र पुलिस के द्वारा सीमा निर्धारण के बाद पातेपुर पुलिस ने लाश को ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
लाश के पहुंचते ही दो छोटी अबोध बच्चियां एवं पत्नी रोते-रोते बेहोश हो गई। दूसरे प्रदेश में पंधारी के द्वारा मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाने वाला जुबक श्याम कुमार राम मात्र दो दिन पूर्व घर आया था। बहुत दिन बाद घर आने के कारण ससुराल वालों से मिलने ससुराल गया हुआ था। घर लौटते के क्रम में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मोरवा विधायक रणविजय साहू, मुखिया रंजीत कुमार , गोविंद राम, पूर्व मुखिया रिंकू देवी, धर्मेंद्र राम, जदयू नेता नवीन कुमार सिंह , पूर्व मुखिया विनोद कुमार आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रखंड प्रशासन से गरीब परिवार के ऊपर से कमाऊ युवक का साया मिट जाने से अनाथ हो चुके परिवार को, पारिवारिक सामाजिक सुरक्षा राशि, मुख्यमंत्री आपदा सहायता राशि से सहायता दिलाने की मांग की है।