धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया जनता दल यू के वरीय नेता व पूर्व प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोको कॉलनी गया स्थित जनता दल यू जिला सचिव श्रीमती मितम्बरा लोहड़े के आवास पर जाकर पुष्पगुक्ष देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जदयू के सभी साथी विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से सीखा है महिलाओं को इज्जत व सम्मान करना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने महिलाओं के लिए मौनक्रांति का जज्बा कायम करा दिया है। बिहार में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर सरकारी सेवा में बहुत बड़ी हिस्सेदारी दी है।
व त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में 50 ℅ महिलाओं को आरक्षण देकर सत्ता में बडी हिस्सेदारी देने का काम किया हैं। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना में 5 लाख का राशि अनुदान, बिना शुद्ध को देकर एक आसान तरीका कर दिया हैं। महिला दिवस पर जद यू जिला सचिव मितम्बरा लोहड़े कहा कि इसी तरह से सभी जदयू के साथ ही व नागरिकों को महिलाओं को इज्जत और सम्मान देना चाहिए।