Site icon Sabki Khabar

समस्तीपुर एनजीओ के द्वारा महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
बिथान : अब बिहार के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में एनजीओ आरोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर फाऊंडेशन एवं एम एस सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा । इसी के तहत आज बिथान प्रखण्ड के बराही गांव उक्त दोनों एनजीओ के द्वारा मुफ्त चिकिस्ता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों मरीजों का मुफ्त में खून जांच, मधुमेह जांच के साथ साथ बीपी, पल्स, ऑक्सीजन लेवल, आदि का जांच किया गया एव जांचोपरांत मुफ्त में सभी रोगियों को दवा भी दी गयी तथा उचित सलाह दिया गया शिविर का शुभारंभ अयोग्य जीवन सोशल हेल्थकेयर के डायरेक्टर मेराज हसन तथा  एम एस सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर मो० एनयतुल्ला रहमानी ने किया।

इस दौरान डा.अब्दुल वहाब साहब डॉ० मो०असलम के द्वारा सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया वहीं हेल्थ एन्ड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट मेराज हसन के द्वारा खान पान में पौष्टिक आहार का महत्व बताया गया तथा खाने में सतरंगी भोजन और दिन में कम से कम पांच खाद्य समूह का इस्तेमाल करने का सलाह दिया गया एवं साफ सफाई आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया साथ ही लैब टेक्नीशियन नूरूल इस्लाम और एनयतुल्लाह के द्वारा खून जांच का नमूना लेकर सैकड़ों  मरीजों का मुफ्त चेक अप किया। मौके पर दोनों एनजीओ के डायरेक्टर ने कहा कि अब बिहार के सभी इलाके में नियमित तौर पर स्वास्थय  शिविर का आयोजन किया जाएगा

मौके पर इस मौके पर शकील अहमद, मौलाना तुफैल अहमद, मो० सदरुल,मो सदाब, मो० शहीद, राजकुमार साह, अशोक कुमार यादव,नजरे आलम आदि मौजूद थे। वहीं डायरेक्टर मेराज हसन ने बताया कि बिहार के सभी प्रखंडों में गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आरोग्य केन्द्र खोला जा रहा है जहाँ से बिहार के सभी गरीबों को न्यूनतम दर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

Exit mobile version