मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के.द्वारा सुधा डेयरी परिसर मे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कृषक उत्प्रेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ गया के.द्वारा सुधा डेयरी परिसर गया मे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कृषक उत्प्रेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे गया जिला के दुग्ध उत्पादक समितियों मे लगभग 150 महिला दुग्ध उत्पादक  ने भाग लिए है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे   ए एस पी स्वीटी सहरावत ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हूए कहा की शिक्षा,स्वास्थ्य, शासन प्रशासन मे महिला बढचढकर हिस्सा ले रही है इस बात की खुशी है की ग्रामीण महिला जो अपने कामकाज मे व्यस्त रहती है।

लेकिन अब उनका झुकाव दुगा उत्पादन समिति के माध्यम से घर की आमदनी बढाने मे लगी है दुगा समितियों मे जुडकर दुध कि बिक्री करती हे इसके अलावा386 गावो.मे इस समिति का संचालन बहुत ही अघ्छे ढग से निर्वाह कर रही है प्रजांत्रितक ढग से  संचालित दुग्ध समितियों  सुनिश्चित करने का आवह्न किया गया है
आज इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे गया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ सह प्रबंधन निदेशक मेडीवर्स हाडिवर्स हासपिटल  एव आइ वी एफ गया सेन्टर   डा तैजस्वी नंदन ने  अपने संबोधन मे कही कि महिलाओं के स्वस्थय कि रक्षा एव शिशुओं कै स्वस्थय के लिए दूध कि महता के बारे मे विस्तार से बताइ कि मा के दूध के साथ सुधा के दूध भी मा एव शिशुओं के लिए बहुत ही अच्छा है दूध के बिना शिशुओ का पालन नही हो सकता है इसलिए सभी महिलाओं को दूध के बारे मे अवश्य जानकारी होनी चाहिए।आगे इस कार्यक्रम को डी ए वी पब्लिक स्कुल की प्रार्धानचार्य अंजली ने बताया कि बालिकाओं के लिए शिक्षा पर विस्तार से बताइ,इस कार्यक्रम मे उपिस्थत महिलाओं को दूध के आय से बच्चियो को पढाने का आवह्न कि।

मगध दूग्ध संध के मगध निदेशक  क्षत्रपाल सिह यादव ने मगध दुग्ध संध गया द्वारा ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने मे महिला दुग्ध उत्पादक समितियों के गठन की आवश्यकता है फरवरी  2022 तक 388 महिला दुग्ध समितिय खोली गयी है 20347 महिलाओं को सदस्य जुडी है जो अपनी समितियों के माध्यम से लगभग10,000 दूध मगध दुग्ध संध  गया को आपुर्ति कर रही है अध्यक्ष जितेंद्र कुमार  ने  बताया कि सभी समानित समितियों मे प्रबंधनकारी कमिटी मे 50%  महिला है जो दुगा समितियों के संचालन में बढचढकर हिस्सा ले रही है इन्होंने मगध दुग्ध संध  गया की और से  मुख्य अतिथि सँविटी सहरावत द्वारा सम्मानित किया गया है आज इस अवसर पर को आपोरोटिव किड्स स्कुल कटारी हिल रोड  राहत कुमारी,सोनाली कुमारी,अनुझा को भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इस अवसर पर सभी कर्मचारी उपिस्थत थे इस कार्यक्रम का संचालन  खुशबु कुमारी  सहायक प्रबंधक डेयरी के द्वारा किया गया। संघ के निदेशक मणडलो के सदस्य भी अपनी भागीदारी दी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *