Site icon Sabki Khabar

टीचर्स ऑफ बिहार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टीम के 28 सक्रिय शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सावित्रीबाई फुले वूमेंस डे अवार्ड 2022 से सम्मानित किया

पूर्वी चंपारण / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने अपने टीम के 28 सक्रिय शिक्षिकाओं को सम्मान स्वरूप “सावित्रीबाई फुले वूमेंस डे अवार्ड 2022” से सम्मानित किया।
 टीम के तकनीकी टीम लीडर शिवेंद्र प्रकाश सुमन ने कहा कि टीम के जिन 28 सक्रिय शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है उसमें खुशबू कुमारी, चंचला तिवारी, नम्रता मिश्रा, मधु प्रिया, ज्योति कुमारी, मृदुला सिन्हा, रूबी कुमारी, अंजली कुमारी, कुमारी गुड्डी, नीतू सिंह, पल्लवी सिंह, तलत प्रवीण, सुमोना रिंकू घोष, रिजवाना यास्मीन, दीप्ति अंसु, अन्नू कुमारी, अपराजिता कुमारी, निभा सिंह, कुमकुम कुमारी, मधु कुमारी, निधि चौधरी, पुष्पा प्रसाद, सीमा कुमारी, संध्या राय, स्मिता ठाकुर, मोनिका दयाल, पूजा शाह एवं डॉ. पूनम कुमारी का नाम शामिल है।

श्री सुमन ने कहा कि इन शिक्षिकाओं को सेंटर फॉर ज्योग्राफिकल स्टडीज, आर्यभट नेशनल यूनिवर्सिटी पटना के निदेशक डॉ. पूर्णिमा शेखर सिंह, आभा रानी, व्याख्याता, एससीईआरटी, पटना एवं टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से “सावित्रीबाई फुले वूमेंस डे अवार्ड 2022” प्रदान किया गया।

इतना ही नही टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार के द्वारा यह भी घोषणा की गई कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टीम के द्वारा सक्रिय शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान की जाएगी।
  उक्त जानकारी टीम के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक-मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी।

Exit mobile version