Site icon Sabki Khabar

ताजपुर के चर्चित कोचिंग संस्थान रियल साइंस एकेडमी, शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। शिक्षा जगत में रियल साइंस एकेडमी ने लाई नई क्रांति।

मोरवा / संवाददाता
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित एक ऐसा कोचिंग संस्थान जो लगभग 10 वर्षों से अधिक क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रही है। चर्चित कोचिंग का नाम है रियल साइंस एकेडमी वही कई बच्चों ने यहा से पढ़कर सरकारी जॉब भी प्राप्त किया है। यहां के मैथ के शिक्षक मोहित झा का कहना है कि रियल साइंस एकेडमी कोचिंग केवल अनुशासन और पढ़ाई के लिए चर्चित शिक्षण संस्थान हैं। वहीं मोहित झा का कहना है कि यह हमारे शिक्षण संस्थान में सभी प्रकार के शिक्षा की व्यवस्था है। इस कोचिंग संस्थान में कंप्यूटर शिक्षा भी दिया जाता है। कंप्यूटर शिक्षक राकेश रोशन कहते हैं कि कंप्यूटर शिक्षा आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना कंप्यूटर के ज्ञान से बहुत ऐसे काम है जो विद्यार्थी नहीं कर पा सकते हैं इसीलिए कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है। वही विद्यार्थियों के लिए अच्छा केंपस अच्छी व्यवस्था हरे क्षेत्र में की गई है। वही इस रियल साइंस एकेडमी कोचिंग शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रणधीर सर है,डिप्टी डायरेक्टर शिवनाथ सर और मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित सर है।

वही शिवनाथ सर के द्वारा कहां गया है कि शिक्षा से ही समाज को सुदृढ़ विकास और आगे की ओर बढ़ाने का कार्य किया जा सकता है। मैथ के शिक्षक मोहित झा, बायोलॉजी की शिक्षक शिवनाथ राय,अंग्रेजी के शिक्षक रणधीर कुमार, आर्ट्स के शिक्षक दीपक सर, पीजिक्स के शिक्षक उमाशंकर सर, रसायन शास्त्र के शिक्षक आरबी सिंह, कंप्यूटर के शिक्षक राकेश रोशन, सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पी के झा और संतोष सर सहित अन्य शिक्षक की टीम हमारे शिक्षण संस्थान के पास है। ताजपुर डाक बंगला रोड में रियल साइंस एकेडमी शिक्षण संस्थान के होने से उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए कई अनुभवी शिक्षकों की टीम हमारे कोचिंग शिक्षण संस्थान में है। वही मैथ के शिक्षक मोहित झा का कहना है कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। जो एक बच्चे को प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली बनाता है।

Exit mobile version