Site icon Sabki Khabar

आंगनवाड़ी केंद्र संख्या एक सौ पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय भैंसा डीह परिसर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या एक सौ पर सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा के प्रभारी विनोद कुमार यादव, बी ई उमेश पंडित, बीसीएम मनजीत प्रसाद, पोलियो कर्मी प्रिंस कुमार, विद्यालय के एचएम आलोक कुमार, अंकित कुमार, आशा रीना देवी, सेविका उर्मिला कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र के एलएस मनिप्रभा अनु अनुपस्थित देखी गई। जब प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यक्रम को शुभारंभ कर अपने कार्यालय पहुंचे तो कछुआ के चाल में केंद्र पहुंची।

बताते चलें कि इस कार्यक्रम के तहत छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं 5 वर्ष के अंदर सभी बच्चों को नियमित टीकाकरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 7 मार्च से 13 मार्च 2022 तक प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर चलेगा। सोमवार को बेलदौर पंचायत के 18 आंगनवाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य चल रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 12 प्रकार के टीके जैसे डिप्थीरिया, टेटनस, हिभ, हेपेटाइटिस बी, विजिल्स पोलियो जेई आदि लगाए जाएंगे।

Exit mobile version