Site icon Sabki Khabar

भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आरए एसएमईसीसी गया का उद्घाटन ।

गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट।
गया:- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गया जिले का महत्व समझते हुए ऋण संवर्धन की दिशा में आरएएसएमईसीसी (रिटेल एवं एस एम ई क्रेडिट सेंटर) का भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेंदर राणा द्वारा उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राणा ने कहा कि गया जिले में साख जमा का अनुपात (सीडी रेशियो)बिहार राज्य के साथ जमा के अनुपात से कम है। जबकि गया शहर की प्राचीनता तथा व्यवसायिक गतिविधियों को देखते हुए ऋण संवर्धन की असीम संभावनाएं है । इस केंद्र में गया जिले तथा जहानाबाद जिले के चुनिंदा शाखाओं का व्यक्तिगत तथा  एस एम ई  ऋण प्रस्तावों का प्रसंस्करण किया जाएगा ।इससे गया जिले में आर्थिक गतिविधियों को एक नया आयाम मिलेगा तथा जिले के साख जमा में अनुपात में अपेक्षित वृद्धि होगी।

 

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राणा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक पीबीबी शाखा के नए कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक दक्षिण बिहार नेटवर्क 1 के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक गया के उप महाप्रबंधक श्री ओम नारायण शर्मा, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजीव कुमार,सहायक महाप्रबंधक( वित्तीय समावेशन) श्री मेवा आनंद, सहायक महाप्रबंधक (एस एम ई) श्रीमती विनीता कुमारी, भारतीय स्टेट बैंक पीबीबी शाखा के शाखा प्रबंधक श्री ऋतुराज एवं भारतीय स्टेट बैंक के अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version