भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत गया में सराहनीय योगदान

गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट
 गया। भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा सोमवार को गया जिले में उपस्थित थे। बैंक के  कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत उन्होंने बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी )में श्रद्धालु मरीजों की आकस्मिक सहायता के लिए एक एंबुलेंस तथा वाटर प्यूरीफायर एवं कूलर एवं विष्णुपद मंदिर में माॅपिंग मशीन अर्थात पोंछा करने की मशीन दान किया गया। इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए श्री राणा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पूर्व में भी अपने सामाजिक दायित्वों का वहन किया गया है तथा बैंक समाज की सुविधा तथा उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है ।

इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक दक्षिण बिहार नेटवर्क 1 के महाप्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक ओम नारायण शर्मा,क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार,सहायक महाप्रबंधक (वित्तीय समावेशन) मेवा आनंद, सहायक महाप्रबंधक ( एस एम ई) विनीता कुमारी एवं  भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार, मुख्य प्रबंधक राजवर्धन, मुख्य प्रबंधक शशिकांत प्रसाद, मुख्य प्रबंधक सबाउल हसन, मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार मिश्र, उप प्रबंधक सौरभ कुमार, सहायक प्रबंधक अमरेश कुमार,शलैन्द्र कुमार,प्रिती कुमारी, कुमारी कामिनी, स्वीटी कुमारी,रमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *