बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पचौत गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग से पचौत गांव से लेकर मालिया वासा गांव तक सड़क का निर्माण हो रहा है। मालूम हो कि उक्त सड़क में दो पुलिया कार्य एजेंसी के द्वारा निर्माण किया जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री पथ के सटे पुलिया का निर्माण हो रहा है उक्त पुलिया निर्माण में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। उक्त पुल का निर्माण जो किया जा रहा है, बाढ़ के समय में पुल होकर पानी आर पार हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोगों को कठिनाई करना ही पड़ेगा तो सरकार का पैसा पानी में क्यों दिया जा रहा है। इस संबंध में ग्रामीण शिवनंदन चौधरी, पवन चौधरी, सदानंद साह, श्यामानंद सिंह, दामोदर चौधरी, सुभूलाल साह, पंकज साह समेत दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत जो पुल का निर्माण हुआ है।
वह करीब 10 फीट ऊंचाई पर है। लेकिन मुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा जो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है मात्र 5 से 7 फीट ऊंचाई दे रहा है,जब बाढ़ आएगा तो पुल होकर पानी आर पार हो जाएगा । ग्रामीणों का मांग है कि बढ़िया पदाधिकारी जांच कर ग्रामीणों की बात को गंभीरता से लें, नहीं तो बाढ़ एवं बारिश में हम लोगों को जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ेगा।