गया मे रविवार को नारायण चुआं स्थित जयपुरिया भवन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक आहूत की गई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल तथा ओजस्विनी के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की प्रतिभागिता रही। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महावीर जी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल कुमार जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। बैठक का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।
इस अवसर पर ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में अहिप सदस्यों द्वारा ‘दया कर दान भक्ति का मुझे परमात्मा देना’ भजन का सामूहिक पाठ किया गया। बैठक के दौरान दौरान संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री महावीर जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहकर संगठन के दायित्व का निर्वाह करना होगा। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं को स्वामी विवेकानंद तथा महर्षि दयानंद सरस्वती जैसे महापुरुषों का प्रतिनिधि मानने लगेंगे, तभी संगठन का उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। हिंदुओं को एकजुट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया पूरे भारत में अभियान चला रहे हैं। हिन्दुत्व की रक्षा हेतु जन-संग्रह तथा धन-संग्रह दोनो की परम आवश्यकता है। इस अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का विस्तार करते हुए कार्य करने की जरूरत है। इस बीच उन्होंने दायित्व वान कार्यकर्ताओं को हिंदू रक्षा निधि को सुदृढ़ बनाने के कार्य, साप्ताहिक और मासिक बैठक, जनसंपर्क एवं धन संग्रह जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
वही प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल जी ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि 1 से 4 अप्रैल तक पटना में चैत्र नव संवत्सर यात्रा तथा नव संवत्सर अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन होगा, जिसमें परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही तन-मन-धन से जुट जाएं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवलाल टईया, जिला उपाध्यक्ष राजू भैया, मणिलाल बारिक, जिला मंत्री राम कुमार बारिक, विभाग अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, महानगर अध्यक्ष रतन गायब, नितिन उपाध्याय, विश्वजीत चक्रवर्ती, हिंदू हेल्पलाइन अध्यक्ष विशाल कुमार बारिक, उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय, राजू अग्रवाल,ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, जिला मंत्री शिल्पा साहनी, धर्मेंद्र मालाकार, संदीप पांडेय, ऋषिकेश गुर्दा,रोशन कुमार, जितेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply