गया से धीरज की रिपोर्ट
गया मे आज शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड और 23 मार्च के रक्तदान शिविर के 35 सहयोगी संगठन की बैठक प्रमोद लड्डू भंडार टावर चौक पपरिका में आयोजित हुआ है
इस बैठक में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संरक्षक डॉक्टर विजय जैन ,संरक्षक डॉक्टर डीके सहाय जी,संरक्षक अनंतधीश अमन ज और 35 संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे है 23 मार्च को भगत सिंह के साथ फाशी चढ़ने वाले शहीद सुखदेव के वंशज विशाल का भी आगवन कड़ी सुरक्षा के साथ की जाएगी,इसके साथ ही इसकी जानकारी बिहार पुलिस महानिदेशक(D G P) को दी जाएगी। इस मुख्य बिंदु जिस पर सहमति हुई।
डॉक्टर विजय जैन ने रक्तदान शिविर के लिए 51 हजार देने की घोषणा की
*.रक्तदान शिविर सफलता के लिए सभी सहयोगी संस्था से मिलाकर 101 सदस्यों की आयोजन समिति बनाई गई है*
*.22 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाने की सहमति बनी।
*रक्तदान करने वाले भाई बहन को रक्तदान के बाद तुरंत खाने की व्यवस्था और ब्लड डोनर कार्ड और सर्टिफिकेट उसी समय हाथो हाथ देने की निर्णय।
.7 मार्च से लगातार 22 मार्च तक पूरे गया जिला में रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।