मोरवा/संवाददाता।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा उत्तरी पंचायत के काली स्थान के निकट एक कपड़े की दुकान में आग लगने से लगभग पाँच लाख से अधिक की संपत्ति जल गई है। मोरवा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी पीड़ित दुकानदार राजकुमार पोद्दार के अनुसार बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया था। रविवार की अहले सुबह चार बजे ग्रामीणों के द्वारा दुकान में आग लगा होने एवं धुआं उठने की जानकारी दी गई। दुकान द्वारा अनुसरण में आकर ताला खोलने के बाद पांच लाख से अधिक कीमत के कीमती कपड़े, रेडीमेड सामान जलकर राख हो चुके थे।
पंचायत के मुखिया अरमान अली, सरपंच नवल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौधरी आदि ने ताजपुर पुलिस से दूकान दार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए न्याय दिलाने की मांग की गई है। आग लगने का कारण नहीं बताया जा सका है। दुकानदार के द्वारा घटना के विरोध में ताजपुर थाने में लिखित शिकायत की गई है। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह के अनुसार घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है।