असामाजिक तत्वों ने खेत में लगे हरे भरे मकई के फसल को काटकर नष्ट कर दिया। वहीं असामाजिक तत्वों ने करीब 1 कट्ठा मकई के पौधे को काटकर बर्बाद कर दिया है। जिसको लेकर किसान चौढली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद शरीफ के पुत्र मोहम्मद नबी उल्लाह ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। मालूम हो कि उक्त व्यक्ति का खेत जाफर वासा से पूरब करसिया बहियार में उक्त किसान का करीब 1 बीघा खेत में मकई लगा हुआ था। वही असामाजिक तत्वों ने बीते शनिवार की देर रात्रि करीब 1 कट्ठा हरे-भरे मकई को काट कर नष्ट कर दिया।
आगे उन्होंने बताया कि बार-बार मेरे ही खेत में फसल को काट क्यों दिया जाता है। जिसको लेकर उक्त व्यक्ति में मायूसी छाया हुआ जबकि मेरे खेत में अभी छोटा छोटा मकई है। लेकिन असामाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार फसल बर्बाद कर देना बुरी बात है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। अपने अधीनस्थ कर्मी से मामले को छानबीन करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।