Site icon Sabki Khabar

समुदायिक भवन पर अवैध रूप से कब्जा,लोगों में आक्रोश व्याप्त।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित मुख्य बाजार में बने समुदायिक भवन परिसर में बालू इट व अन्य वस्तु रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इससे बेलदौर के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों की मानें तो सामुदायिक परिसर के सामने जल निकासी हेतु नाली का निर्माण है। उस नाली होकर गंदे जल का बहाव होता है। लेकिन समाज के असामाजिक तत्व के व्यक्ति गुरु प्रसाद शर्मा ने 1 माह पूर्व मिट्टी डालकर पानी को अवरुद्ध कर दिया, नाला अवरोध हो जाने से गंदे जल का बहुत सड़क पर होता है। जिससे राहगीरों को परेशानी होती है। वही अप्रैल-मई में बेलदौर नगर पंचायत का चुनाव होने वाला है। वोट के लिए कोई भी प्रत्याशी उक्त दबंग व्यक्ति के विरुद्ध आवाज उठाने से डरते हैं, क्योंकि उनके विरुद्ध बोलेंगे तो मेरा वोट बिगड़ जाएगा। इस स्थिति में लोगों को गंदे जल होकर निकलना उसकी मजबूरी हो जाती है। वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि के दिन तो हर जगह शंकर पार्वती के प्रतिमा को रंग रोगन कर आकर्षक बनाया जाता है और मंदिरों में रात्रि में शिव पार्वती का विवाह संपन्न होता है।

लेकिन इसी सामुदायिक भवन परिसर में स्थित शंकर भगवान की प्रतिमा को कपड़े से ढक दिया जो शिव भक्तों के दर्शन योग्य नहीं है। मालूम हो कि गुरु प्रसाद द्वारा उस शंकर भगवान की प्रतिमा को उपेक्षित कर दिया तथा प्रतिमा के आसपास कूड़े कचरे का अंबार लगा दिया है। बेलदौर के ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी को आवेदन देकर समुदायिक भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं नाला से अनुरोध प्रेमी को हटाकर चालू करने की मांग की है।

Exit mobile version