मोरवा खुदनेश्वर स्थान में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक।

मोरवा/संवाददाता।
हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक सौहार्द की अनुपम स्थली ऐतिहासिक पर्यटक स्थल बाबा खुद नेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। समस्तीपुर जिला सहित पूरे बिहार से जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिर प्रांगण सहित मोरवा धाम बाबा खुदनेश्वर की जय एवं बोल बम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार झा एवं मोरवा प्रमुख पति गौरव कुमार शर्मा के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रथम दिन ही लगभग डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक लिया है। बावजूद श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक जारी है। आज महाशिवरात्रि के दिन रात्रि में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन किया गया है। रात्रि में शिव जागरण का महा आयोजन किया गया है जिसमें हजारों श्रद्धालु है रात्रि भर जागरण करते हुए शिव नाम का जाप करेंगे। मुख्य जलाभिषेक दो मार्च बुधवार को किया जाएगा। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रमुख पति के अनुसार इस बार जिला एवं प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियो के द्वारा पहले की तरह भरपूर सहयोग नहीं मिल सका है। बेशुमार भीड़ के अनुरूप पुलिस वालों की कमी देखी गई। मंदिर परिसर में तैनात किए गए प्रतिनियुक्त एकमात्र दंडाधिकारी रितेश कुमार झा के अनुसार 2 दर्जन से अधिक पुलिस वालों के द्वारा मेला का नियंत्रण किया जा रहा है। जबकि मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष के अनुसार बेशुमार भीड़ को देखते हुए डेढ़ सौ से कम पुलिस बलों के बिना  भीड़ पर काबू नहीं पाया जा सकता है। न्यास समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा ताजपुर थाना अध्यक्ष को रात्रि में बैठक करते हुए कल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई है। ताजपुर थाना अध्यक्ष द्वारा पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बैठक में भाग लेने का आश्वासन दिया गया है।

समाचार प्रेषण तक मंदिर परिसर से एक वर्ग किलोमीटर  क्षेत्र में अपार भीड़ का जनसैलाब मंदिर की ओर ही उमर रहा है। श्रद्धालुओं के द्वारा शिव बारात का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला समिति, मंदिर न्यास समिति एवं शिवगण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता भी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *