गया के पश्चिमी इलाके ( वार्ड 1,2,3 एवम् 27 के चौहमुखि विकास हेतु कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया

गया / रिपोर्टर
  गया महानगर विकास संघर्ष समिति, देलहा विकास संघर्ष समिति एवम् जन कल्याण समाज समिति के संयुक्त तत्वावधान में धनिया बगीचा, पुरानी थाना मोड़, नवाब कॉलोनी, परैया रोड एवम् गया रेलवे जंक्शन के पश्चिमी छोर पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है।
गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, वार्ड नंबर 03 के पार्षद लाछों देवी, देलहा विकास संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार विद्रोही, जन कल्याण समाज समिति के मुकेश कुमार शर्मा उर्फ पिंटू शर्मा, अमरजीत कुमार, राम लखन भगत, श्यामलेश नारायण, राम नरेश कुमार, उपेंद्र कुमार,आदि ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे द्वारा सैकड़ों वर्ष से चालू एक नंबर गुमटी पर बिना ओवर ब्रिज निर्माण कराए परमानेंट बंद किया जा रहा है, कुजापि नाला का निर्माण कार्य में काफी बिलंब होने से कई इलाकों में नाली का पानी भर गया है, देलहा इलाके में छात्राओं के लिय कोई गर्ल्स स्कूल, कॉलेज नही है, कई नए बसे कॉलोनी में नाली और सड़क नही है।

गया जंक्शन के पश्चिमी हिस्से के विकास एवम् सौंदरजीकरण कार्य भी काफी धीमी है आदि को अविलंब पूरा कराने हेतु आवाज बुलंद किया गयाहै नेताओं ने एक स्वर में 12 मार्च को गया रेलवे जंक्शन परिसर में विशाल महा धरना का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवम् आमजन से भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *