बाजार बचाओ अभियान के तहत हुई बैठक।

सुभाष राम की रिपोर्ट
सहरसा  शंकर चौक मंदिर के प्रांगण में  बाजार बचाओ ब्रीज़ बनाओ संघ की बैठक अधिवक्ता शम्भू गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । इस बैठक में डी बी रोड, धर्मशाला रोड, दहलान चौक, पूरब बाजार के व्यवसायियों ने भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से संगठन में नये उपाध्यक्ष विजय केशरी और उप सचिव पंकज गुप्ता को बनाया गया और कुश मोदी को संघ का प्रवक्ता बनाया गया । उपस्थित व्यापारियों ने कहा अभी कोरोना की मार से बाज़ार उबर भी नहीं पाया नया  आफ़त आ गया । इस आफत से बहुत से मकान मालिक ,किरायदार उन पर आश्रित कर्मचारी सभी विस्थापित हो जाएंगे । ओवर ब्रिज के नाम पे शहर को जाम मुक्त बनाने के वजाए व्यापार मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है  31 नबर  रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज बनाने पर व्यापारियों को कोई  आपत्ति नहीं है परन्तु अप्प्रोच को छोटा करके छोटे चार चक्का वाहनों ,मोटर साइकिल के लिए पटना के चिरैयांटाल पूल के तर्ज़ पर शंकर चौक से शुरू करके प्रशांत चित्रालय रोड में  गिराया जा सकता है । पूर्व में भी ऐसे ही नक़्शे का  प्रस्ताव पारित किया गया था । इससे बाज़ार को छति भी नहीं पहुंचेगा और राज्य सरकार  को राजस्व की भी बचत होगी ।

वर्तमान नक्शा को ध्यान में रखकर बनाया गया था परन्तु अब NHI अब सर्वा ढाला होकर गुज़र रहा है भारी वाहनों की आव जाही उसपर बनने वाले ROB द्वारा होगा ऐसे में पुरे बाज़ार को नस्ट कर ओवर ब्रिज बनाने का औचित्य नहीं है । कुछ लोग जो कह रहे की व्यापारी निजी स्वार्थ में पूल का विरोध कर रहें है  उन्हें समझना चाहिए कि बाज़ार बसना इतना आसन होता तो दिल्ली हाट को बंद नहीं करना पड़ता । बाज़ार को बसने के लिए दूरी के साथ साथ सुरक्षा का भी अहम् योगदान होता है । जिला प्रशाशन से भी ये मांग की गयी ओवर ब्रिज को लेकर व्यापारियों में जो असमंजस की स्तिथि बनी हुई है उसपर व्यापारियों की एक बैठक बुलाकर वस्तुस्तिथि की सही जानकारी दे कर अटकलों को दूर किया जाये । व्यापारियों ने स्पस्ट स्वर में कहा प्रशासन हमारी बातों को नहीं सुनता है तो बाध्य होकर 5  मार्च को बाज़ार बंद करना पड़ेगा । आज व्यापारियों का शिस्टमंडल पदमश्री डॉ आर एन सिंह से मिलकर अपनी परेशानियों से उन्हें अवगत कराएगा । 6 मार्च को मुख्यमंत्री का मधेपुरा का कार्यक्रम है व्यापारियों का शिस्ट मंडल उनसे मिल कर अपनी बातों को रखेगा |
इस बैठक में संघ के सचिव गोपाल चौधरी , कोषाध्यक्ष गोपाल दहलान ,कोशी चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अर्जुन दहलान, व्यापार संघ सचिव विकास गुप्ता ,नवल सिंह,विजय गुप्ता,शक्ति गुप्ता,कुश मोदी,पंकज गुप्ता,नितेश दहलान,राजू गुप्ता,मोहन स्वर्णकार,संजय पंजियार,रामनरेश केशरी,निर्मल गारा, विजय केशरी,आशु संघीय , दौलत टेकरीवाल,दीपक केशरी,राजेश दारूका,श्रवण सलेमपुरिया,विवेक तुलसियान,राजेश केशरी, प्रमोद कुमार,पवन गुप्ता,पिंकू ,आनंद संघीय,अमरजीत दास ,कैलाश गुप्ता,शिव दयाल साह,बिट्टू गारा ,शिवनाथ गुप्ता ,रोहित गारा सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *