गया शहर में एंजियोप्लास्टी,एंजियोग्राफी,वाल्वोप्लास्टी,पेसमेकर, इको व टी एम टी सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी- डा नवनीत निश्चल
गया मे आज शहर के एपी कॉलोनी स्थित अर्श सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में कैथ लैब का उद्घाटन गया सिविल सर्जन डॉ केके राय व शांति निकेतन के डायरेक्टर हरी प्रपन्न ने फीता काटकर किया गया है इस उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन केके राय ने कहा कि इस अस्पताल में हर मरीजों को हर सुविधा दी जायेगी। इसके लिए यहां के डॉक्टर तत्पर हैं सबसे खास बात यह है कि इस हॉस्पिटल में 24 घंटे मरीजों को सुविधा प्रदान की जायेगी।उन्होंने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह हॉस्पिटल गया में खुल जाने के बाद मरीजों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अर्श सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में सुविधा प्रदान की जायेगी।यहीं नहीं, समय-समय पर शिविर लगाकर लोगों को इलाज भी किया जायेगा। इस अस्पताल के सीएमडी डॉ नवनीत निश्चल ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को आधुनिक मशीनों से इलाज किया जायेगा और यही नहीं, स्पेशल डॉक्टरों से समय-समय पर इलाज कराया जायेगा। इस अस्पताल के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी।उन्होंने बताया कि हृदय रोग के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता था।लेकिन. अब इस अस्पताल में ह्रदय रोग जैसी बीमारियों को भी दूर किया जायेगा और मरीजों को सुविधा प्रदान की जायेगी।कई बार देखा जाता था कि मरीजों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था अब लेकिन,लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस अस्पताल में कैथ लैब की सुविधा दी गई है।इस अस्पताल में मरीजों को हर बीमारियों को दूर किया जायेगा। अब अर्श सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में कैथ लैब खुल जाने से लोगों को एक ही छत के नीचे हर सुविधा प्रदान की जायेगी। डॉ नवनीत निश्चल ने बताया कि खासकर गया शहर में एंजियोप्लास्टी,एंजियोग्राफी,वाल्वोप्लास्टी,पेसमेकर, इको व टी एम टी सहित अन्य सुविधाएं दी जायेगी.
हृदय रोग के लिए डीएम कार्डियो डॉक्टर अमित कुमार द्वारा इलाज किया जायेगा। इलाज को दूर करने के लिए डॉक्टर अमित कुमार इस अस्पताल में 24 घंटे तत्पर रहेंगे.।डॉक्टर नवनीत निश्चल ने बताया कि पिछले २१ वर्षो से मैं गया,दक्षिण बिहार व झारखंड के लोगों का एक ओर्थोपेडीक सर्जन के रूप में सेवा करते आ रहा हूँ। इन २१ वर्षों के अनुभव में मैंने देखा की स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हमारा शहर बाकि शहरों से पिछड़ता जा रहा है एक ओर्थोपेडीक सर्जन होने के नाते मैं हर दिन ऐसे मरीजों का इलाज करने में अक्षम था जिन्हे तत्काल व आपातकालीन सेवा की जरुरत होती थी।खास कर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का जिन्हें समय अभाव के कारण बड़े शहर में ले जाना खतरे से खाली नहीं था फिर भी मुझे व्यथित हृदय से उन्हें पटना या अन्य किसी बेहतर सुविधायुक्त स्वास्थ्य केंद्र पर उद्घृत करना पड़ता था।ये बात मुझे हमेशा तकलीफ देती थी की क्या मैं इतना सामर्थवान नहीं हूं या मेरे अंदर इतनी कौशल नहीं है कि मैं अपने शहरवासीयों के लिए कोई बेहतर समाधान गया शहर में कर पाऊं. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखकर हमने अर्श सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल कि नीव रखी हैहमारा मुख्य लक्ष्य अपने शहर को विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाएं से युक्त एक ऐसा अस्पताल देना था जो हमारे शहरवासीयों की स्वास्थ्य सम्बन्धी हर जरूरतों को पूरा कर सकें. अब तक अर्श हॉस्पिटल में ऑर्थोपेडिक्स,न्यूरोसर्जरी,कार्डियोलॉजी-ज्ञान,साइकाइट्री ,इमरजेंसी ,मेडिसिन,icu ,कैथलैब ,रेडियोलोजी इत्यादि सुविधाएं पूरी तरह परिचालित हैं।
आज से हमने नारायणा हृदयालय के साथ मिलकर पेडियेट्रिक कार्डियोलॉजी ,ctvs व gastroenterology कि opd सुविधाओं की शुरुआत की है. इससे बच्चों व नवजातों में होने वाली ह्रदय सम्बन्धी समस्याओं का भी इलाज संभव हो पायेगा. इसके अतिरिक्त आज से हमने Endoscopy और colonoscopy की सुविधा भी प्रारंभ की है.
इस नयी शुरुआत में हमे बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, २ सबसे बड़ी चुनौतियां जो हमारे सामने थी. उनमे पहला अपने शहर में उस विश्वस्तरीय कौशल को तलाशना और दूसरा पटना रांची और अन्य बड़े शहरों के मुकाबले कम व प्रतिस्पर्धात्मक कीमत रखना था. इन सभी चुनौतीयो का डटकर सामना करते हुए हम अपने लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुके हैं और शहरवासीयों व स्वस्थ हुए मरीजों से अच्छी प्रतिक्रियाएं भी प्राप्त हो रही हैं।
अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार हम तक पंहुचा कर हमें और भी बेहतर बनने में सहयोग की लिए मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं. मैं अपने हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य सहयोगी सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं जिनकी मेहनत और लगन के बदौलत आज अर्श हॉस्पिटल दक्षिण बिहार का ही नहीं किन्तु पुरे भारत का एक सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल बनने की ओर अग्रसर है इस मौके पर डॉक्टर क्रांति किशोर,डॉक्टर नीरज कुमार, डॉक्टर दीनानाथ कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर प्रांशु कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार,डॉ जितेंद्र कुमार,भाजपा नेता अधिवक्ता मुकेश कुमार, पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह, डॉक्टर राजवर्धन नारायण, डॉक्टर राशिद अहमद, डॉ रतन कुमार, कुरमावां पंचायत मुखिया उमेश सहित अन्य डाक्टर शामिल थे वहीं अर्श हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी शामिल थे.
Leave a Reply