मोरवा से दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट।समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं पुलिस महा निरीक्षक से गुहार लगाते हुए निर्दोष व्यक्ति को बरी करने की मांग की गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय , पुलिस महानिरीक्षक , जिलाधिकारी एवं जिला आरक्षी अधीक्षक तथा डीएसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार विक्रमपुर निवासी कृष्ण कुमार राय की पत्नी चंद्रकला देवी के द्वारा आवेदन देते हुए पुलिस द्वारा गलत तरीके से शराब मामले में अपने पति को निर्दोष बताते हुए बरी करने की मांग की गई है। विदित हो कि तिसबारा में शराब बरामद होने के मामले में विक्रमपुर के कृष्ण कुमार राय को भी आरोपी बना दिया गया है।
जिसके कारण अपने पति को निर्दोष बताते हुए आवेदिका द्वारा अधिकारियों को आवेदन दिया गया है।आवेदन पर पंचायत के मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर करते हुए अधिकारी को आवेदन देकर निर्दोष को बरी करने की मांग की है। शराब मामले में निर्दोष व्यक्ति को बरी करने के लिए गुहार लगाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जिलाधिकारी समस्तीपुर, पुलिस महा निरीक्षक, जिला आरक्षी अधीक्षक समस्तीपुर, तथा मोरवा विधायक को भी आवेदन भेजा गया है।