राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
लोकपाल के रवैया के कारण बेलदौर पंचायत के निवर्तमान मुखिया कुमारी देवी रानी ने जिला पदाधिकारी खगरिया को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को लोकपाल मनरेगा के ज्ञापांक 25 दिनांक 22,2, 22 के आलोक में मुझे संदेह प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने को आदेश दिया गया था मैं और पंचायत रोजगार सेवक वर्तमान एवं तत्कालीन योजनाओं से संबंधित वीरेंद्र कुमार मुखिया प्रतिनिधि के साथ उपस्थित हुई। मेरे द्वारा अपना लिखित पत्र लोकपाल महोदय को दिया गया। उसके बाद लोकपाल महोदय के द्वारा मुझ से पैसा की मांग किया गया।
उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में इतना लूट खसोट किया है, मुझे भी मोटी रकम चाहिए। इस बात पर निवर्तमान मुखिया कुमारी बेबी रानी ने कहा कि इस तरह का आरोप मुझ पर नहीं लगा सकते हैं। इसी आक्रोश पर लोकपाल ने कहां के ज्यादा बोलोगे तो आपके पास इमानदारी सर्टिफिकेट है क्या। वहीं लोकपाल महोदय के द्वारा मुझे डांट फटकार लगाकर बद्दी बद्दी बातों का प्रयोग करने लगा। इसी आक्रोश में निवर्तमान मुखिया कुमारी बेबी रानी ने जिला पदाधिकारी खगड़िया को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।