प्रखंड मुख्यालय अवस्थित नगर पंचायत के चुनाव की तैयारियां स्थानीय पदाधिकारी के द्वारा जोरों पर चल रहा है। वही नगर पंचायत के चुनाव को लेकर विभिन्न विभिन्न हथकंडे पदाधिकारी के द्वारा अपनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर आईटी भवन के प्रांगण में स्थानीय नगर पंचायत के बीएलओ के द्वारा वोटर लिस्ट में शुद्धिकरण किया जा रहा था। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत मैं कुल 23 वार्ड थे जो नगर पंचायत का परिसीमन हो जाने के बाद 14 वार्ड बन जाने से प्रत्येक वार्ड का वोटर लिस्ट शुद्धिकरण किया जा रहा है।
बताते चलें कि नगर पंचायत के तैयारी स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों की अपने पंचायत के ग्रामीणों से मिलना जुलना प्रारंभ कर दिया है। मौके पर बीएलओ अखिलेश कुमार, बुद्धन राम, अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक वोटर लिस्ट को शुद्धिकरण करने में लगे हुए थे।