डीएम और एसपी ने शराब ना पीने को लेकर लोगो को किया जागरूक।

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम की रिपोर्ट

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून को सफल बनाने में बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी एसपी डीएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. ऐसे में सोनबरसा प्रखंड के रघुनाथपुर खेल मैदान में डीएम व एसपी का काफिला पहुंचा, जहां उस इलाके के सैकड़ों महिलाओं व पुरुष के साथ एक बैठक की. उन्होंने लोगों को शराब ना पीने के लिए लोगों को जागरूक किया। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह ने लोगों को शराब ना पीने के लिए जागरूक किया। इस लोगों को शराब ना पीने और ना बेचने की शपथ दिलाई।

ऐसे में जिलाधिकारी आनंद शर्मा और एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार को बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर खेल मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब शरीर के लिए काफी हानिकारक है, तथा जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कहा जीविका दीदी के कारण मुख्यमंत्री ने पूर्ण शराब बंदी की है,इससे लोगों की जान भी जा सकती है। सरकार ने महिलाएं की बात पर शराब बंदी किया है, उसको सफल बनाना हम सभी का अधिकार है ताकि हमारा बिहार शराब मुक्त हो सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *