Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में यूरिया खाद की किल्लत व धांधली को ले भाकपा करेगी सड़क जाम ।

समस्तीपुर/ रोसडा़ :-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसड़ा की अत्यावश्यक बैठक स्थानीय पार्टी कार्यालय रोसडा़ में अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई| बैठक में शामिल भाकपा कार्यकर्ताओं ने यूरिया की किल्लत को ले सरकार पर निशाना साधा और कहा कि एक और सरकार बता रही है खाद पर्याप्त मात्रा में बाजार में उपलब्ध है लेकिन बाजार की बात करें तो आसानी से खाद तो मिलता ही नहीं कहीं मिलता भी है तो स्थानीय पदाधिकारियों व दुकानदारों के मेल से खाद का कालाबाजारी किया जा रहा है|

जहां यूरिया का सरकारी दर ₹266 मात्र है वही कालाबाजारी के तहत किसानों से 500 से ₹800 तक वसूले जा रहे हैं| इन्हीं सवालों को ले भाकपा किसान सभा के बैनर तले दिनांक 26 फरवरी 2022 को स्थानीय महावीर चौक रोसड़ा पर सड़क जाम का आंदोलन करेगी|बैठक में  धर्मेंद्र राम, बाबू राऊत ,राकेश कुमार सिंह ,रुमल यादव ,लक्ष्मण पासवान ,मोहम्मद निसार, राम विनोद महतो ,साहेब कुमार शर्मा, लालबाबू दास ,अरविंद पासवान, दिनेश साह ,रामबाबू यादव आदि उपस्थित थे

Exit mobile version