Site icon Sabki Khabar

शिक्षकों को मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र ।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
प्रखंड क्षेत्र के विघालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे थे।वहीं बुधवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आइटी भवन मे चयनित शिक्षकों को बुला कर नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। मालूम हो कि शिक्षकों को नियुक्ती पत्र देने के लिए पांच काउनटर बनाया गया था ,पहले कांउनटर पर पंचायत सचिव विजय कुमार तांती तथा शिक्षक सरोज कुमार को चार पंचायत पचौत, बलैठा, डुमरी मे एक शिक्षक को नियुक्ती पत्र दिया। दुसरे काउंटर पर पंचायत सचिव सदा चौधरी एवं शिक्षक अभिनंदन कुमार को तीन पंचायत माली 2, कैंजरी समान्य 5 उर्दू दो,तेलिहार 1 शिक्षक को नियुक्ती पत्र मिला, तीसरे काउंटर पर शंभूशरण सिंह तथा शिक्षक संजीव कुमार को तीन पंचायत बोबिल सामान्य 4, कुर्बन सामान्य 2, उर्दू 1,सकरोहर 1 शिक्षक को नियुक्ती पत्र मिला। मिला,चौथे काउंटर पंचायत सचिव पर कामता प्रसाद को तीन पंचायत दिघौन सामान्य 7 ,उर्दू 4,  इतमादी 1 शिक्षक को नियुक्ती पत्र दिया।

पांचवें पंचायत सचिव अभय कुमार अनल को एक पंचायत पीरनगरा मे दो शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया। वही नोडल पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि बेलदौर आईटी भवन में शांतिपूर्वक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है वहीं इसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। वही मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी ,गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, पंचायती राज पदाधिकारी लाल बिहारी शर्मा, एएसआई नगीना प्रसाद समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे आपको बताते चलें कि
पिछले साल अगस्त से उनका चयन पूरा किया जा रहा था। नियुक्ति पत्र देने की बारी थी। चयनित शिक्षकों में वन टू फाइव सामान्य शिक्षक, उर्दू शिक्षक और सिक्स टू एट के विषयवार शिक्षकों को विद्यालय भी उनकी पसंद के अनुसार मिला।  जिसमें सभी नियोजन समिति को 23 फरवरी को चयनित शिक्षकों को बुलाकर आईटी भवन बेलदौर में नियुक्ति पत्र दिया गया है।

Exit mobile version